Advertisement
अब पानी के लिए दिव्यांग सीता को दूर नहीं जाना होगा
चंदवा : बारी पंचायत अंतर्गत रामपुर गांव निवासी दिव्यांग सीता कुमारी के घर के समीप शनिवार को चापानल खुदवाया गया. शौचालय के लिये भी गड्डा किया गया है. सीता मंगलवार को काफी खुश दिखी. उसके घर के समीप कई दिनों से वह चापानल लगवाने की मांग कर रही थी. सीता ने लातेहार उपायुक्त, प्रखंड विकास […]
चंदवा : बारी पंचायत अंतर्गत रामपुर गांव निवासी दिव्यांग सीता कुमारी के घर के समीप शनिवार को चापानल खुदवाया गया. शौचालय के लिये भी गड्डा किया गया है. सीता मंगलवार को काफी खुश दिखी. उसके घर के समीप कई दिनों से वह चापानल लगवाने की मांग कर रही थी.
सीता ने लातेहार उपायुक्त, प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदवा व विधायक प्रतिनिधि का आभार जताया है. गौरतलब है कि सीता दोनों पैर से दिव्यांग है. उसके घर के आसपास चापानल नहीं था. घर में शौचालय नहीं होने के कारण उसे दूर जाना पड़ता था. प्रभात खबर ने प्रमुखता से यह खबर प्रकाशित की थी. इसके बाद विधायक प्रतिनिधि विजय दुबे की पहल पर मंगलवार को उसके घर के समीप बोरिंग की गयी. प्रतिनिधि श्री दुबे ने बताया कि शौचालय निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. जल्द ही यह तैयार हो जायेगा. सीता के घर में कोई पुरुष सदस्य नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement