Advertisement
बलराम उरांव के दस्ते से हुई मुठभेड़, एक ढेर, पांच घायल
गारू : लातेहार के गारू थाना मुख्यालय से 30 किमी दूर भीतरपंडरा में गुरुवार को पुलिस एवं माअोवादी के बीच मुठभेड़ हो गयी. मुठभेड़ में एक माओवादी मारा गया. इसके अलावा पुलिस ने पांच माओवादियों के घायल होने का दावा किया है. एसपी प्रशांत आनंद ने बताया कि गुरुवार को अपराह्न करीब तीन बजे जगुआर […]
गारू : लातेहार के गारू थाना मुख्यालय से 30 किमी दूर भीतरपंडरा में गुरुवार को पुलिस एवं माअोवादी के बीच मुठभेड़ हो गयी. मुठभेड़ में एक माओवादी मारा गया. इसके अलावा पुलिस ने पांच माओवादियों के घायल होने का दावा किया है. एसपी प्रशांत आनंद ने बताया कि गुरुवार को अपराह्न करीब तीन बजे जगुआर की टीम भीतरा पंडरा मे अभियान चला रही थी.
इस दौरान झारखंड जगुअार और सीआरपीएफ के जवानों को देखते ही माओवादी गोलीबारी करने लगे. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. करीब एक घंटे तक चली मुठभेड़ में एक माओवादी मारा गया. मुठभेड़ में पांच माओवादियों के घायल होने की भी सूचना है. पुलिस ने सर्च अभियान में भारी मात्रा में हथियार के अलावा गोली-बारूद, दैनिक उपयोग के सामान बरामद किया है. अभियान में थाना प्रभारी सुभाष कुमार समेत जगुआर व सीआरपीएफ के जवान शामिल थे.
एसपी श्री आनंद ने बताया कि भाकपा माअोवादी बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी के सदस्य बलराम उरांव के अपने 50-60 साथियों के साथ कई दिनों से गारू भीतर पंडरा में होने सूचना मिल रही थी . इस सूचना पर महुआडांड़ के डीएसपी ओमप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में थाना प्रभारी सुभाष कुमार एवं जगुआर की टीम ने भीतर पंडरा में अभियान चलाया.
पुलिस को एक महीने में दूसरी बड़ी सफलता हासिल हुई है. इससे पूर्व गारू थाना क्षेत्र के बारीबांध में पुलिस की माओवादियों के साथ मुठभेड़ हुई थी. इसमें भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement