हेरहंज : हेरहंज पुलिस ने तासू पंचायत अंतर्गत वनकीता ग्राम के चीरादोहर जंगल में वन भूमि पर करीब छह एकड़ में लगायी गयी पोस्ते की खेती नष्ट की. इस संबंध में थाना प्रभारी सनोज चौधरी ने बताया कि सूचना के बाद पुलिसिया कार्रवाई की गयी है. अभियान में जिला पुलिस बल के अलावा आइआरबी के जवान भी शामिल थे.
सघन अभियान चलाकर करीब छह एकड़ में लगे पोस्ते की खेती को नष्ट की गयी. श्री चौधरी ने कहा कि वन क्षेत्र में किसने खेती की है इसकी जांच जारी है. किसी भी सूरत में अफीम की खेती पनपने नहीं दी जायेगी. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. पिछले कई दिनों से पोस्ता की खेती को लेकर पुलिसिया अभियान जारी है.