यहां नारेबाजी करते हुए विभाग का पुतला दहन किया. इसके बाद एक सभा की गयी. इसकी अध्यक्षता बैजनाथ ठाकुर ने की. जिला सचिव श्री खां ने कहा कि सरकार गांव में बिजली पहुंचाने का झूठा वादा कर रही है. सरकार व विभाग को सिर्फ बिजली बिल से मतलब है. आपूर्ति पर कोई भी पदाधिकारी नहीं बोल रहा. पिछले एक माह से यह संकट जारी है.
सरकार एक ओर 2018 तक सभी गांव में बिजली पहुंचाने का दावा कर रही है, वहीं जर्जर तार व खंभे को बदलने के लिये विभाग के पास कोई योजना नहीं है. थोड़ी सी हवा व पानी में पूरे दिन बिजली गुल हो जाती है. चेतावनी दी कि अगर विभाग तत्काल अपनी कार्यशैली में बदलाव नहीं लाता तो जोरदार आंदोलन किया जायेगा. चक्का जाम किया जायेगा. मौके पर ललन राम, द्वारिका ठाकुर, निरंजन ठाकुर, अजीज मियां, कमल गंझू, साजिद खान, कलीम खान आदि मौजूद थे.