हत्या में झारखंड संघर्ष जनमुक्ति मोरचा का हाथ : पुलिस
सलक्ष्बनवा स्टेशन पर मालगाड़ी के बॉक्स बोगी में मिला शव
चंदवा : रखांत (चेतर) निवासी होटल संचालक नरेश प्रसाद की झारखंड संघर्ष जनमुक्ति मोरचा के उग्रवादियों ने हत्या कर दी. शव सलक्ष्बनवा रेलवे स्टेशन में एक मालगाड़ी के बॉक्स बोगी से बरामद किया गया. इस संबंध में चंदवा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानेदार मिथिलेश सिंह ने कहा कि घटना में झारखंड संघर्ष जनमुक्ति मोरचा के सुप्रीमो कुलेश्वर सिंह व सहयोगियों का हाथ है.
नरेश किसके कहने पर उग्रवादियों के पास गया था, इसकी जांच चल रही है. नरेश करीब दो वर्ष से चंदवा में सपरिवार रह रहा था. एनएच-75 के किनारे नवाड़ी में होटल चलाता था.