14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई गांवों का संपर्क मुख्यालय से कटा

लातेहार : विगत चार दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण न सिर्फ ग्रामीण वरन शहरी क्षेत्रों में भी जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बारिश के कारण शहर की लाइफ लाइन मानी जाने वाली औरंगा नदी में पानी उफान पर है. वहीं दूसरी ओर कई इलाकों में पानी का जमाव हो गया […]

लातेहार : विगत चार दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण न सिर्फ ग्रामीण वरन शहरी क्षेत्रों में भी जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बारिश के कारण शहर की लाइफ लाइन मानी जाने वाली औरंगा नदी में पानी उफान पर है. वहीं दूसरी ओर कई इलाकों में पानी का जमाव हो गया है.
शहर के अमवाटीकर एवं चंदनडीह मुहल्ले के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के घरों में पानी घुस जाने की खबर है. अमवाटीकर मुहल्ले में अवस्थित एक तालाब का पानी सड़क पर आने के कारण कई घरों में पानी घुस गया. लगातार बारिश के कारण तुबेद नदी भी उफान पर है. तुबेद नदी में बाढ़ आ जाने के कारण तुबेद समेत दर्जनों गांव जिला मुख्यालय से कट गये हैं.
डीही गांव के उपेंद्र साव ने बताया कि तुबेद नदी में पानी बढ़ने के कारण उन्हें बालूमाथ हो कर लातेहार आना पड़ा. वहीं कई ग्रामीणों ने बताया कि नदी में पानी के कारण रोगियों को सदर अस्पताल पहुंचने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं औरंगा नदी का जल स्तर बढ़ जाने के कारण बेंदी, लेधपा, चुरिया, बचरा, जेर गोदना समेंत दर्जनों गांव के ग्रामीणों जिला मुख्यालय में आने के लिए सवारी ट्रेनों पर ही निर्भर रहना पड़ रहा है. ज्ञात हो कि यहां पुलिया बनाने की मांग वर्षों से की जा रही है. शहर के रेलवे स्टेशन रोड स्थित औरंगा नदी का जल स्तर बढ़ जाने के कारण वहां स्थित श्मसान शेड पानी में डूब गया है. जालिम रोड स्थित पुल के ऊपर से पानी बह रहा है.
फीकी रही मंगलवारीय साप्ताहिक हाट: लगातार बारिश होने के कारण मंगलवारीय साप्ताहिक हाट काफी फीका रहा. हाट में दूरदराज व ग्रामीण क्षेत्रों से लोग नहीं पहुंच पाये. ग्रामीणों ने बताया कि लातेहार में सप्ताह में सिर्फ एक दिन हाट लगता है, लेकिन बारिश होने के कारण हाट में लोगों की आवाजाही काफी कम रही. दुकानदार प्लास्टिक एवं तिरपाल के सहारे हाट में दिन भर बैठे रहे.
टूट सकता है जायत्री नदी का डायवर्सन: शहर के बाजारटांड़ के पास स्थित जायत्री नदी का डायवर्सन किसी भी समय टूट सकताहै. जानकारी के अनुसार लगातार हो रही बारिश के कारण जायत्री नदी उफान पर है. ज्ञात हो कि जायत्री नदी में कई जगहों पर अतिक्रमण कर लिये जाने के कारण नदी सकरी हो गयी है, जिससे पानी आसपास के इलाके में भरने लगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें