Advertisement
प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह आज
चंदवा में भी आज प्रतिभाएं सम्मानित होंगी चंदवा : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह 2017 का आयोजन पर्यटन आथित्य भवन चंदवा (एनएच-75) परिसर में सोमवार 17 जुलाई की सुबह 10.00 बजे किया जायेगा. कार्यक्रम की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. कार्यक्रम में चंदवा के अलावा बालूमाथ, हेरहंज व बारियातू के होनहारों को सम्मानित […]
चंदवा में भी आज प्रतिभाएं सम्मानित होंगी
चंदवा : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह 2017 का आयोजन पर्यटन आथित्य भवन चंदवा (एनएच-75) परिसर में सोमवार 17 जुलाई की सुबह 10.00 बजे किया जायेगा.
कार्यक्रम की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. कार्यक्रम में चंदवा के अलावा बालूमाथ, हेरहंज व बारियातू के होनहारों को सम्मानित किया जायेगा.
मैट्रिक में बालूमाथ के संतोष कुमार, शाहेवा जन्नत, मारिया प्रवीण व रोशन प्रवीण (आरके हाई स्कूल), अर्पणा राज, अनुप्रिया शाहदेव, निलोफर शफीक, साइमा शमीम, लवली प्रिया, आलोक राज, नायाब जबी व अशोक कुमार (दून सेंट्रल एकेडमी), मारिया अयूब, सानिया अयूब, सद्दफ प्रवीण, मो जिशान अली (बीएस मेमोरियल हाई स्कूल), इंटर कला में मो शहबाज आलम, रिंकी कुमारी, सरीया शमीम, सुधा कुमारी, इंटर वाणिज्य में सूरज कुमार, शिवानी नंदा, मनीषा कुमारी, इंटर विज्ञान में शिवानंद, मोहम्मद व राजन कुमार यादव समेत विकट परिस्थिति में बेहतर करने वाले प्रतिभावान को सम्मानित किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement