29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो रोजगार सेवक हुए बरखास्त

जाली मस्टर रॉल तैयार कर 40,826 रुपये की निकासी की गयी आशीष टैगोर लातेहार : मनरेगा की योजनाओं में एक दिव्यांग मजदूर के नाम पर किये गये फरजी निकासी की पुष्टि होने के उपरांत डीडीसी अनिल कुमार सिंह ने दो रोजगार सेवक विक्टर टोप्पो व नितेश्वर सिंह को बरखास्त कर दिया. जबकि बिचौलिया मो सफरूल […]

जाली मस्टर रॉल तैयार कर 40,826 रुपये की निकासी की गयी
आशीष टैगोर
लातेहार : मनरेगा की योजनाओं में एक दिव्यांग मजदूर के नाम पर किये गये फरजी निकासी की पुष्टि होने के उपरांत डीडीसी अनिल कुमार सिंह ने दो रोजगार सेवक विक्टर टोप्पो व नितेश्वर सिंह को बरखास्त कर दिया.
जबकि बिचौलिया मो सफरूल खान पर प्राथमिकी करने का निर्देश महुआडांड़ प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया है. डीडीसी ने पूर्व व वर्तमान पंचायत सेवक व मुखिया से मामले पर स्पष्टीकरण पूछा है. प्रभात खबर से हुई बातचीत में श्री सिंह ने बताया कि महुआडांड़ के चंपा पंचायत के महुवाटोली गांव में मनरेगा की विभिन्न योजनाओं में दिव्यांग मजदूर जेवियर मिंज उर्फ जेवियर अहिर का नाम मस्टर रोल में दर्ज कर फरजी निकासी कर ली गयी है. श्री सिंह ने बताया कि मजदूर जेवियर मिंज उर्फ जेवियर अहिर शारीरिक रूप 50 प्रतिशत दिव्यांग है और लाठी के सहारे अपने दैनिक कार्य संपादित करते हैं ऐसे में वह तालाब या खेत के समतलीकरण का कार्य कैसे कर सकता है. उन्होंने बताया कि जांच में स्पष्ट हुआ कि उक्त मजदूर के नाम पर जाली मस्टर रॉल तैयार कर वित्तीय वर्ष 2013-14 से वर्ष 2017-18 के जुलाई तक कुल 16 योजनाओं में कुल 40,826 रुपये की निकासी की गयी है. इस आरोप में इस पंचायत के पंचायत सेवकों को बरखास्त किया गया है. डीडीसी ने बताया कि मजदूर जेवियर मिंज के बैंक खाता संख्या 35690460063 से बिचौलिया सफरूल खान (महुआडांड़) द्वारा उनसे अंगूठा लगा कर अपनी खाता संख्या 30499290265 में राशि हस्तांतरण कराया गया था. जो शुद्ध रूप से सरकारी राशि की गबन का मामला है, इस कारण बिचौलिया पर भी प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया.
पंचायत सेवक व मुखिया से मांगा गया स्पष्टीकरण : चंपा के तत्कालीन पंचायत सेवक वीरेंद्र सिंह एवं वर्तमान पंचायत सेवक आशीष रंजन, चंपा पंचायत की तत्कालीन मुखिया आनंद तिग्गा व वर्तमान मुखिया सुषमा कुजूर से उप विकास आयुक्त श्री सिंह ने स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया है कि आखिर शारीरिक रूप से 50 प्रतिशत विकलांग मजदूर जो अपना दैनिक कार्य लाठी के सहारे करता हो, वह किस प्रकार तालाब या खेत समतलीकरण का कार्य कर सकता है. स्पष्ट है कि जाली मस्टर रॉल बना कर सरकारी राशि का गबन कर लिया गया है.
भुगतान की गयी राशि सूद समेत वसूलने का आदेश : डीडीसी ने उक्त दिव्यांग मजदूर के नाम पर फर्जी मस्टर रॉल तैयार कर कुल 40,826 रूपये भुगतान करने में शामिल सभी आरोपियों से सूद समेत वसूल करने का निर्देश दिया है.
डीडीसी श्री सिंह ने बताया कि राशि निकासी में तत्कालीन रोजगार सेवक नीतेश्वर सिंह, वर्तमान रोजगार सेवक विक्टर टोप्पो, तत्कालीन पंचायत सेवक विरेंद्र सिंह व महेंद्र साहु, वर्तमान पंचायत सेवक आशीष रंजन, वर्तमान मुखिया सुषमा कुजूर व तत्कालीन मुखिया आनंद तिग्गा से 6532.15 रूपये (प्रति आरोपी) एक हजार रूपये अर्थदंड के साथ कुल 52,724 रुपये वसूलने का निर्देश दिया है. उन्होंने एक सप्ताह के अंदर राशि जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के नजारत शाखा में जमा करने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें