कोडरमा बाजार . बेकोबर डोंगोंपहरी के समीप सोमवार की शाम एक युवक को गोली मारी गयी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी पहचान बेकोबर निवासी अजय कुमार पंडित (पिता स्व डेगलाल पंडित) के रूप में हुई. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल युवक को सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया. जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी सुजीत कुमार दल बल के साथ पहुंचे और मामले की जानकारी ली. गोलीकांड की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर युवक को गोली मारी गयी है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. घटना में शामिल आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. युवक को कमर के नीचे गोली मारे जाने की जानकारी सामने आयी है. इधर, घायल युवक अजय कुमार पंडित ने बताया कि वह शौच के लिए तालाब गया था़ लौटने के क्रम में देखा कि दो लोग बाइक से आये और गोली मार कर फरार हो गये़ घायल युवक ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर उसके गोतिया विनोद पंडित और संतोष पंडित ने घटना को अंजाम दिया है़ गोली मारने का आरोप विनोद पंडित पर लगाया है़
Advertisement
जमीन विवाद में युवक को मारी गोली ,रिम्स रेफर
जमीन विवाद में युवक को मारी गोली ,रिम्स रेफर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement