कोडरमा बाजार. नगर पंचायत के प्रशासक शंभु प्रसाद कुशवाहा ने कहा है कि चालू वित्तीय वर्ष के बकाया होल्डिंग टैक्स जमा करने की प्रक्रिया को और अधिक सुगम बनाया गया है़ अब जन सुविधा केंद्र रविवार को भी खुला रहेगा़ जिन लोगों का होल्डिंग टैक्स बकाया है, वे रविवार को छुट्टी के दिन भी जमा कर सकते हैं. इसके अलावा जल कर और नगरपालिका व्यापार अनुज्ञप्ति शुल्क भी समय पर जमा करें. वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है़ ऐसे में 31 मार्च के पहले सभी प्रकार के टैक्स को निर्धारित समय सीमा के अंदर जमा करें और जुर्माने से बचें.
लेफ्टिनेंट संतोष को मिला बेस्ट एनसीसी ऑफिसर का अवार्ड
कोडरमा बाजार. पॉलिटेक्निक कॉलेज गोहाल के लेफ्टिनेंट संतोष कुमार को एडीजी बिहार झारखंड निदेशालय एनसीसी पटना द्वारा बेस्ट एनसीसी ऑफिसर के अवार्ड से सम्मानित किया गया़ इसके अलावा यह अवार्ड जेजे कॉलेज की लेफ्टिनेंट डॉ जेन एलिस मिंज को भी दिया गया़ ज्ञात हो कि लेफ्टिनेंट संतोष कुमार के नेतृत्व में जिले में चार नेशनल कैंप और करीब 25 एनुअल ट्रेनिंग कैंप कराया गया़ श्री कुमार को बेस्ट एनसीसी ऑफिसर का अवार्ड मिलने से कॉलेज के प्राचार्य व प्रोफेसर ने बधाई दी है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है