17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्युतीकरण को लेकर बिजली का पोल गाड़ने का काम शुरू

जिला मुख्यालय से सटे कोडरमा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 1 के फुलवरिया गांव में पहली बार बिजली पहुंचेगी.

19कोडपी12पूजा अर्चना करती विधायक डॉ. नीरा यादव. फुलवरिया गांव में पहली बार पहुंचेगी बिजली समस्याओं का समाधान पहली प्राथमिकता है : डॉ नीरा यादव प्रतिनिधि कोडरमा . जिला मुख्यालय से सटे कोडरमा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 1 के फुलवरिया गांव में पहली बार बिजली पहुंचेगी. कई सालों से गांव में बिजली की मांग की जा रही थी. स्थानीय विधायक डॉ. नीरा यादव भी पिछले कई सालों से बिजली गांव में पहुंचे इसके लिए प्रयासरत थीं. अब ग्रामीणों का सपना पूरा होता दिख रहा है. मंगलवार को फुलवरिया गांव में बिजली पहुंचाने के लिए बिजली पोल गाड़े जाने की शुरुआत की गयी. विधायक डॉ. नीरा यादव ने पूजा अर्चना और नारियल फोड़कर कार्य की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोडरमा विधानसभा क्षेत्र के हर इलाके का विकास हो, इसके लिए जो सपना देखा गया था, वह धीरे-धीरे पूरा हो रहा है. समस्याओं का समाधान पहली प्राथमिकता है, इलाके में जो भी बुनियादी समस्याएं हैं उनका समाधान हो रहा है. स्थानीय लोगों द्वारा पानी की समस्या रखे जाने पर उन्होंने बताया कि दो डीप बोरिंग की स्वीकृति दी गयी है और जल्द ही पेयजल के बाद यहां रास्ते की भी सुविधा उपलब्ध हो जायेगी. उल्लेखनीय है कि फुलवरिया गांव कोडरमा नगर पंचायत का हिस्सा है, बावजूद आज तक यहां बिजली नहीं पहुंची थी. वन विभाग द्वारा आपत्ति करने के कारण बिजली पोल नहीं लगाये जा सके थे. हालांकि पूरे गांव में बिजली का कनेक्शन दे दिया गया है, पर गांव से लेकर मुख्य सड़क तक पोल और तार के अभाव में बिजली नहीं पहुंच पा रही थी. विधानसभा में इस बाबत मांग रखने, विभागीय अधिकारियों से मिलकर बिजली समस्या के समाधान का प्रयास रंग लाया और अब कार्य की शुरुआत हो गयी. विधायक ने बताया कि अगले 15 दिन के अंदर गांव के घरों में बिजली पहुंच जायेगी और लोगों को अब जंगली जानवरों, सांप बिच्छू का भय नहीं रहेगा. बच्चों की पढ़ाई भी हो सकेगी. मौके पर विजय यादव, संजीव समीर, विनोद कुमार मुन्ना, दिनेश सिंह, सुनील यादव, विजय सिंह, नरेंद्र सिंह, पंकज कुमार सिंह, दिलीप कुमार, निवर्तमान पार्षद सचिन कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel