चंदवारा. चंदवारा केटीपीएस फोरलेन सड़क पर शनिवार शाम सड़क हादसे में जामू खाड़ी निवासी स्कूटी सवार विमला देवी (26) पति-सुरेंद्र सिंह निवासी गंभीर रूप से घायल हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला चंदवारा से स्कूटी (जेएच-11एयू-4050) से केटीपीएस की ओर जा रही थी. इसी दौरान फोरलेन चौक पर केटीपीएस की ओर मुड़ने पर ट्रक (बीआर-06 जीजी-6034) ने चपेट में ले लिया. स्कूटी ट्रक के पिछले हिस्से में फंस गयी. महिला स्कूटी समेत करीब 20 मीटर कर घसीटती चली गयी. इससे उसका दाहिना पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत रही कि महिला ने हेलमेट पहन रखा था. इधर, घटना के पश्चात आसपास के लोगों ने महिला को बाहर निकाला और एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

