कोडरमा. तिलैया डैम ओपी क्षेत्र के छोटकी धमराय निवासी उमा देवी (पति-कारू पासवान) ने एससी-एसटी थाना में आवेदन देकर बरकट्ठा थाना क्षेत्र के बंडासिंघा निवासी राजकुमार साव (पिता-सुरेश साव) व शंकर साव समेत 12 अन्य लोगों पर जातिसूचक शब्द का प्रयोग करने, गाली गलौज देने व घर में घुसकर छेड़छाड़ करने समेत जेवरात छीनने का आरोप लगाया है. पीड़िता के अनुसार राजकुमार साव ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. शोर मचाने पर बहू खुशबू देवी आयी, तो उसके साथ रघुवीर साव व अज्ञात लोगों ने छेड़छाड़ व दुष्कर्म का प्रयास किया. बीच-बचाव के लिए पहुंचे सूरज पासवान, करण पासवान के साथ मारपीट की. राजकुमार साव के साथ लक्ष्मी देवी (पति-शंकर साव), रघुवीर साव (पिता-तेजन साव), मोहनी देवी ने घर में घुसकर मारपीट की. महिला ने कहा है कि राजकुमार साव व अन्य लोगों की मंशा उसके और दीपक कुमार पासवान, अंकित पासवान की हत्या कर देने की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

