14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कबड्डी के विजेता खिलाड़ी सम्मानित

प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश के 39 विद्यालय की 76 टीमें शामिल हुई.

झुमरीतिलैया. विद्या विकास समिति झारखंड के तत्वावधान में सरस्वती विद्या मंदिर कुम्हारटोली हजारीबाग में प्रांतीय समूह खेल कबड्डी एवं खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश के 39 विद्यालय की 76 टीमें शामिल हुई. इस खेल में कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर झुमरी तिलैया से दो टीमें शामिल हुई, जिसमें अंडर 14 की टीम कबड्डी में विजेता बनी. वहीं अंडर 17 की टीम विद्यालय के खेल प्रमुख धीरज कुमार पांडेय तथा अर्चना सिन्हा के नेतृत्व में उपविजेता बनी. वंदना सभा में दोनों टीमों को पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया. विद्यालय के प्राचार्य आनंद मोहन ने कहा कि हमारे विद्यार्थियों में प्रतिभा की कमी नहीं है. जब भी इन्हें प्लेटफॉर्म मिलता है, तभी ये उसे प्रदर्शित करते रहते हैं. विद्यार्थियों की इस सफलता पर विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष नारायण सिंह, उपाध्यक्ष नंद राय, अरविंद चौधरी, सचिव अनुराग कुमार, सहसचिव सुषमा सुमन, कोषाध्यक्ष नवल कुमार व समिति के सदस्यों ने प्रशंसा की है. सत्र 2025-26 में बस्ता वेश की प्रतियोगिता में सफल हुए विद्यार्थियों को प्राचार्य श्री मोहन द्वारा पुरस्कृत किया गया. संचालन प्रदीप कुमार ने किया. मौके पर विद्यालय के आचार्य रामानुज पांडेय, विजय मिश्रा, वीरेंद्र प्रसाद, नीरज कुमार सिंह, उमाशंकर कुमार, दीपक विश्वकर्मा, संजय महतो, पवन शर्मा, सुनील कुमार, जितेश महतो, अशोक यादव, किशोर प्रसाद, विजय तिवारी, विक्रम कुमार, रंजीत कुमार, शर्मिष्ठा शाहा, श्वेता श्रीवास्तव, रानी प्रसाद, सोनी कुमारी, चंद्रकला निहाल, रिमझिम कुमारी, मोनिका कुमारी, सोनिया आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन मनोज सिंह ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel