जयनगर. धनबाद गया रेलखंड पर सरमाटांड स्टेशन व यदुडीह हॉल्ट के बीच तिलोकरी फाटक के बने रेलवे अंडर पास में बरसात का पानी भर जाने लोगों की मुसीबत बढ़ गयी है. संवेदक की ओर से जल निकासी की व्यवस्था नहीं किये जाने से स्थिति और खराब हो गयी है. लोगों को रेललाइन पार करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों के अनुसार अंडरपास के ज्वाइंटर से पानी टपक रहा है. ग्रामीणों के अनुसार रेलवे ने सभी फाटक को हटाने व यात्री सुविधा बहाल करने के मद्देनजर अंडरपास का निर्माण किया है, परंतु संवेदक की लापरवाही के कारण लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है. विद्यार्थियों को स्कूल, कॉलेज आने-जाने में भी परेशानी हो रही है. मुखिया इंद्रदेव यादव, उप-मुखिया साजन खान, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि रामेश्वर यादव, लालू, पंसस प्रतिनिधि इंद्रदेव ठाकुर, पूर्व जिप सदस्य प्रतिनिधि अरुण राणा, शिक्षाविद कैलाश लाल वर्णवाल, नीलकंठ वर्णवाल, विकास पांडेय, शंभु पांडेय, महेंद्र यादव, रामा यादव, संतोष पांडेय, मंतोष पांडेय, रौशन पांडेय आदि ने रेल प्रशासन से अंडर पास में जल निकासी का मार्ग प्रशस्त करने और गुणवत्तापूर्ण काम कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है