9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विहिप ने स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया

विश्रामबाग रोड स्थित श्रीराम मंदिर में मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस मनाया गया

विहिप का उद्देश्य हिंदुओं के कल्याण के लिए कार्य करना है 19कोडपी11 मौके पर विहिप के लोग. प्रतिनिधि झुमरीतिलैया. विश्रामबाग रोड स्थित श्रीराम मंदिर में मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अरविंद एकघरा व संचालन नगर सह मंत्री लाल बहादुर चौधरी ने किया. प्रांत सामाजिक समरसता सह प्रमुख मनोज चंद्रवंशी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद की स्थापना 29 अगस्त 1964 को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर मुंबई के पवई स्थित संदीपनी आश्रम में हुई थी. संघ के द्वितीय सरसंघचालक माधव सदाशिव राव गोलवलकर, स्वामी चिन्मयानंद, सिख, जैन और बौद्ध समाज के गुरुओं तथा देश के प्रमुख संतों और विद्वानों की प्रेरणा से इसकी नींव रखी गयी. संगठन का उद्देश्य भगवान श्रीकृष्ण के धर्म की पुनर्स्थापना और विश्वभर के हिंदुओं के कल्याण के लिए कार्य करना है. आज यह हिंदू धर्म की रक्षा करने वाला सबसे बड़ा धार्मिक संगठन बन चुका है. समारोह में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि परिषद केवल संगठन ही नहीं, बल्कि यह हिंदू समाज की एकजुटता और धर्मरक्षा की जीवंत पहचान है. मौके पर सभी ने हिंदू समाज के उत्थान और सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण का संकल्प लिया. मौके पर जिला कोषाध्यक्ष सुनील दास, जिला मठ मंदिर प्रमुख आशुतोष भदानी, जिला धर्म प्रसार प्रमुख विनय कुमार सिन्हा, नगर विशेष संपर्क प्रमुख मनोज राणा, घनश्याम सिंह, सरिता सिन्हा, सरिता पिलानिया, चंद्रलता वर्णवाल, सुनैना देवी, किरण देवी, गोपेश्वर पांडेय, लक्ष्मी देवी, सुलेखा देवी, उमा देवी, नेहा देवी, कुंती देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel