मरकच्चो. वन विभाग की टीम ने शुक्रवार की सुबह मरकच्चो थाना क्षेत्र के अस्पताल रोड के समीप अवैध रूप से कटहल व अन्य लकड़ी का बोटा ले जा रहे एक चार पहिया वाहन को जब्त किया है. रेंजर रवींद्र सिंह ने बताया कि पिकअप नंबर बीआर-31जीबी-3318 से अवैध रूप से लकड़ी बोटा लोड कर परिवहन किये जाने की गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद उनके नेतृत्व में टीम गठित कर उक्त पिकअप को मरकच्चो अस्पताल के समीप से छापेमारी कर जब्त कर लिया गया. इसके पूर्व वाहन चालक वन विभाग की टीम को देख वाहन छोड़ कर भागने में सफल रहा. रेंजर ने बताया कि वाहन में लकड़ी परिवहन से संबंधित कोई कागजात नहीं पाया गया. लकड़ी व वाहन को जब्त कर मुख्यालय लाया गया है. मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज़ कराने की कार्रवाई की जा रही है. रेंजर ने जब्त लकड़ियों की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये बतायी है. छापेमारी दल मे रेंजर रवींद्र सिंह के साथ वनपाल सुनील कुमार दास, वनरक्षी अभिमन्यु कुमार व अनिल कुमार साव शामिल थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

