15कोडपी9 कार्यक्रम में प्राचार्य व अन्य. प्रतिनिधि कोडरमा. डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया में ग्लोबल हैंड वॉशिंग दिवस पर बच्चों के बीच विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर कक्षा षष्ट की अनारध्या कश्यप ने हिंदी में तथा दसवीं कक्षा की उजेशा मंडल ने अंग्रेजी में कविता प्रस्तुत किया. दसवीं कक्षा की सोनम कुमारी ने अंग्रेजी में अपने विचार रखते हुए लोगों को शारीरिक स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता रहने की बात कही. सातवीं कक्षा की अनन्या सिंह, नव्या निर्मल एवं षष्ट कक्षा की प्रकृति घोष ने सुंदर गीत गाकर हाथ धोने के महत्व को समझाया. अष्टम कक्षा की ईशू एवं साक्षी राज ने पानी एवं साबुन से हाथ धोने के तरीकों को बताया. प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने अपने संबोधन में बच्चों को बताया कि यह दिवस प्रत्येक वर्ष 15 अक्टूबर को मनाया जाता है, इसका उद्देश्य लोगों को हाथ धोने के महत्व के बारे में जागरूक करना है. साबुन, हैंड वॉश एवं शुद्ध मिट्टी से मलमल कर हाथ धोना हमारे स्वास्थ्य की दृष्टि से अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने कहा कि क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है. संचालन षष्ट कक्षा की अनुष्का गुप्ता ने की. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक रोबिन देव प्रसाद वर्मा, लक्ष्मी गुप्ता, लक्ष्मी कुमारी, आकाश कुमार ने अहम भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

