झुमरीतिलैया. थाना क्षेत्र के अड्डी बंगला स्थित बाजार समिति के पास अनियंत्रित पिकअप वैन ने बिजली के खंभे में टक्कर मार दी. टक्कर से बिजली के दो खंभे टूटकर गिर गये, जिससे कुछ देर के लिए वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. हादसे में वाहन चालक व एक अन्य व्यक्ति को भी चोट लगी. तत्काल दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. लोगों के अनुसार गनीमत थी कि जिस समय वैन ने टक्कर मारी, उस समय बिजली आपूर्ति चालू नहीं थी. अगर बिजली प्रवाहित रहती, तो बड़ा हादसा हो सकता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

