12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में सवर्णों की हो रही है उपेक्षा: मंच

जिला स्वर्ण एकता मंच की बैठक कोडरमा स्थित गीतांजलि बैंक्विट हॉल में हुई.

कोडरमा. जिला स्वर्ण एकता मंच की बैठक कोडरमा स्थित गीतांजलि बैंक्विट हॉल में हुई. इसकी अध्यक्षता मंच के संयोजक कामाख्या नारायण सिंह ने की, संचालन विनय कुमार बेलू ने किया. यहां वक्ताओं ने बारी-बारी से अपने-अपने विचार रखे. वक्ताओं ने संयुक्त रूप से कहा कि स्वर्ण एकता मंच के संगठन विस्तार आवश्यक है. वक्ताओं ने संयुक्त रूप से कहा कि आज सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में सवर्णों की घोर उपेक्षा की जा रही है. इस उपेक्षा को स्वर्ण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेंगे. वक्ताओं ने संयुक्त रूप से कहा कि स्वर्ण जब तक संगठित नहीं होंगे, तब तक उनकी राजनीतिक पहचान नहीं बन पायेगी. सभी राजनीतिक दल स्वर्णों का उपयोग अपने निजी स्वार्थ के लिए करते हैं. अपना काम निकलते ही उपेक्षित बर्ताव करते हैं. सामाजिक और राजनीतिक हालात को देखते हुए स्वर्णों को एक साथ मिलकर समाज को एक नयी दिशा देने की आवश्यकता है. बैठक में मंच की अगली बैठक आगामी 31 अगस्त को झुमरी तिलैया में करने पर सहमति बनी. बैठक की व्यवस्था के लिए सभी वर्गों के तीन-तीन प्रतिनिधियों का चयन किया गया है, जो अपने-अपने समाज के अधिक से अधिक लोगों को बैठक में उपस्थित होने के लिए आमंत्रित करेंगे. इसमें ब्रह्मर्षि समाज से वीरेश्वर सिंह, विक्रम सिंह परिमल एवं विजय कुमार सिंह, क्षत्रिय समाज से शिवलाल सिंह, दिनेश सिंह और विजय कुमार सिंह, ब्राह्मण समाज से दीनानाथ पांडेय, राजेंद्र पांडेय व पप्पू पांडेय तथा कायस्थ समाज से मनोज सहाय पिंकू, विनय कुमार बेलू एवं नीरज कर्ण को शामिल किया गया. बैठक में यह भी विचार किया गया कि स्वर्ण एकता मंच की बैठक समय-समय पर नियमित रूप से जिले के विभिन्न प्रखंडों में आयोजित की जायेगी. मौके पर रामलखन सिंह, रामचंद्र सिंह, शिवलाल सिंह, विनय शांडिल्य, अखिल कुमार सिन्हा, दिनेश कुमार सिंह, संतोष पांडेय, नवल किशोर सिंह, प्रदीप कुमार पांडेय, विजय कुमार सिंह, वीरेंद्र सिंह, रणजीत कुमार सिंह, रंजन पांडेय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel