13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खुशियां बांटने में ही सच्ची समाज सेवा है : शालिनी

मारवाड़ी युवा मंच झुमरी तिलैया की प्रेरणा शाखा द्वारा बुधवार को हरिजन टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में दीपावली उत्सव मनाया गया

झुमरीतिलैया. मारवाड़ी युवा मंच झुमरी तिलैया की प्रेरणा शाखा द्वारा बुधवार को हरिजन टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में दीपावली उत्सव मनाया गया. कार्यक्रम में बच्चों को मिठाई, उपहार और आवश्यक सामग्री वितरित की गयी. बच्चों ने फुलझड़ियां जलाकर दीपावली की खुशियां मनायी, उनके चेहरों पर मुस्कान कार्यक्रम की सफलता दर्शा रही थी. मुख्य अतिथि पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने कहा कि त्योहार की सच्ची खुशी तब होती है जब इसे समाज के जरूरतमंदों के साथ साझा किया जाये. अध्यक्ष आइडी राम ने प्रेरणा शाखा की सराहना करते हुए कहा कि संगठन हर अवसर पर सामाजिक दायित्व निभाने में अग्रणी रहता है. अग्रवाल समाज के सदस्य अरविंद चौधरी ने कहा कि प्रेरणा शाखा समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुंचाने के लक्ष्य के साथ कार्य कर रही है. शाखा अध्यक्ष सारिका लड्ढा ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से प्रेरणा शाखा सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों के माध्यम से सेवा कार्य कर रही है. मौके पर शाखा की सचिव आकृति चौधरी, सदस्य शालू चौधरी, प्रीति गुटगुटिया, सुनीता गुटगुटिया, नेहा हिसारिया, रश्मि गुटगुटिया, सेविका किरण कुमारी, सहायिका गीता कुमारी, स्वप्न कुमार, अंकित सिंह, विजय ठाकुर, अमित गुप्ता आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel