कोडरमा बाजार. कोडरमा घाटी स्थित रांची-पटना मुख्य मार्ग के एनएच 20 के नौवां माइल के समीप शुक्रवार को ट्रक दुर्घटना का शिकार हो गयी. हादसे में चालक और एक अन्य ट्रक के चालक गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की जानकारी देते हुए ट्रक चालक अमित त्रिपाठी (50) ने बताया कि वह ट्रक पर लोहे का शीट लोड कर रायपुर (छत्तीसगढ़) से बिहार की ओर जा रहा था. इसी दौरान कोडरमा घाटी के नौवां माइल के समीप सामने से आ रही गाड़ी ने चकमा दिया, जिससे ये संतुलन खो बैठे. इस दौरान ट्रक में ब्रेक लगायी, लेकिन ब्रेक फेल हो गयी और ट्रक सड़क किनारे खड़े एक अन्य ट्रक के चालक सनोज यादव को छूते हुए पेड़ से जा टकरायी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं सनोज को भी हल्की चोट आयी है. दुर्घटना के बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने इसकी सूचना पेट्रोलिंग पुलिस को दी. सूचना पर पेट्रोलिंग वाहन मौके पर पहुंची और घायल चालकों को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

