12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डोमचांच में पांच किमी तक की निकली तिरंगा यात्रा

अगस्त क्रांति दिवस के उपलक्ष्य पर में रविवार को युवा शक्ति एक नयी सोच संस्था की ओर से डोमचांच में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गयी.

कोडरमा-डोमचांच. अगस्त क्रांति दिवस के उपलक्ष्य पर में रविवार को युवा शक्ति एक नयी सोच संस्था की ओर से डोमचांच में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गयी. यात्रा चंद्रावती स्मारक उच्च विद्यालय के मैदान से शुरू हुई, जो डोमचांच नगर पंचायत क्षेत्र व प्रखंड के कई इलाकों से गुजरी. यात्रा में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने देशभक्ति के नारे लगाये. पूरा डोमचांच देश क्ति गीतों व नारों, भारत माता की जय व वंदे मातरम् के नारों से गूंज उठा. करीब पांच किलोमीटर लंबी यात्रा के दौरान कई लोगों ने यात्रा में शामिल बच्चों का स्वागत किया. मौके पर विधायक डॉ नीरा यादव, जिप अध्यक्ष रामधन यादव, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, प्रमुख डॉ सत्यनारायण यादव, भाजपा नेता रमेश सिंह, केंद्रीय मंत्री सह सांसद के पुत्र मयंक कुमार, थाना प्रभारी ओमप्रकाश व अन्य मौजूद थे. इस दौरान अपने संबोधन में विधायक डॉ नीरा ने कहा तिरंगा यात्रा हमारे देश की एकता और अखंडता का प्रतीक है. इस तरह का आयोजन राष्ट्र के प्रति गर्व और समर्पण की भावना को बढ़ावा देता है. जिप अध्यक्ष रामधन यादव ने कहा कि तिरंगा यात्रा से हमें अपने देश के प्रति जिम्मेदारियों और कर्तव्यों के बारे में जागरूक होने का अवसर मिलता है. इससे देश के प्रति और अधिक गर्व और सम्मान की भावना बढ़ती है. प्रमुख डॉ सत्यनारायण यादव ने कहा कि तिरंगा यात्रा हमारे अंदर राष्ट्र के प्रति समर्पण और बलिदान की भावना को जगाता है. मौके पर समाजसेवी उमेश वर्मा, सांसद प्रतिनिधि सुजीत मेहता, राजद जिलाध्यक्ष महेन्द्र यादव, युवा नेता संजय मेहता, उदय मेहता, अशोक सिंह, प्रदीप सिंह, मॉडल एकेडमी की निदेशिका संगीता सिन्हा, रंजीत मेहता, गणेश कुमार, श्री महेश एकेडमी के निदेशक सुनील सिन्हा, जय प्रकाश सिंह, डीएवी पब्लिक स्कूल के निदेशक दिलीप कुमार यादव, इंस्पायड विजन स्कूल के निदेशक गणेश कुमार, मंथन नेशनल स्कूल महेशपुर के निदेशक रंजीत मेहता, प्राचार्य प्रवीण कुमार, जीएस पब्लिक स्कूल के निदेशक नितेश सिंह, मिथिलेश यादव, अमरदीप कुमार, विवेक इंद्र गुरु, विश्वजीत बनर्जी, किशोर सिन्हा, पंकज कुमार, गणेश कुमार, बलराम वर्मा, प्रीति शेखर, मुकेश पांडेय, सुरज कुमार, मिथिलेश कुमार मेहता, मोनू सिंह, विक्की कुमार, सागर कुमार, गौतम कुमार पांडेय, अशोक पंडित, अनिल पंडित, प्रभाष लाल रावत, संजीत कुमार सहित भारी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद थे. इन स्कूलों के विद्यार्थी हुए शामिल: तिरंगा यात्रा में मॉडल एकेडमी, श्री महेश एकेडमी, इंस्पायर्ड विजन स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, मंथन नेशनल स्कूल, संत अरविंद एकेडमी, सन साइन एजुकेशन, ग्रिजली पब्लिक स्कूल, उमा भारती हाई स्कूल, संत अरविंद एकेडमी, लक्ष्य कॉन्वेंट स्कूल, संत पॉल पब्लिक स्कूल, नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय, जीएस पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान कमेटी की ओर से सभी विद्यालय के निदेशकों को सम्मानित किया गया. वहीं बैजनाथ प्रसाद स्नेही महाविद्यालय की ओर से तिरंगा यात्रा में आये अतिथिओं, स्कूल और कोचिंग संस्थानों के बीच 1100 फलदार पौधों का वितरण किया गया. पौधों का वितरण इंजीनियर प्रेमांशु कुमार व अन्य ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel