झुमरीतिलैया. ग्रीन तिलैया, क्लीन तिलैया के तहत अहिवरण वंशज मोदी वर्णवाल समाज की ओर से कई स्कूलों में पौधा वितरण सह पौधरोपण किये गये. गांधी स्कूल रोड स्थित आदर्श विद्यालय, नवादा बस्ती स्थित पॉयनियर एकेडमी में पौधा वितरण व पौधेरोपण हुआ. आदर्श विद्यालय में प्राचार्या शीतल शर्मा व एकेडमी में निदेशक सिकंदर यादव ने कार्य में सहयोग किया. समाज के अध्यक्ष प्रवीण मोदी ने कहा कि शहर को हरा भरा बनाना हम सबकी जिम्मेवारी है. परियोजना निदेशक दीपक कुमार वर्णवाल ने भी इसमें सहयोग किया. सचिव चंदन कुमार वर्णवाल ने लोगों के बीच पौधों का वितरण किया और प्रतिज्ञा दिलायी. निदेशक सिंकदर यादव व प्राचार्या शीतल शर्मा ने कहा कि इस कार्य के लिए वशंज के लोग बधाई के पात्र हैं. मौके पर संरक्षक सूर्यदेव मोदी, उपाध्यक्ष विकास कुमार वर्णवाल, कार्यकारिणी सदस्य पल्लव कुमार, रणवीर मोदी, अजय मोदी, मिथलेश मोदी, मीडिया प्रभारी अनूप मोदी, अरुण वर्णवाल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

