चंदवारा. पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह की ओर से उपलब्ध कराये गये फलदार पौधों को थाना परिसर में लगाया गया. वहीं क्षेत्र के लोगों के बीच पौधों का वितरण किया गया. थाना प्रभारी धनेश्वर कुमार ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है. इसके संरक्षण से ही स्वस्थ व स्वच्छ पर्यावरण संभव है. वर्तमान में पौधारोपण जरूरी है. प्रत्येक व्यक्ति एक पेड़ लगाये और उसकी देखभाल करें. पुलिस विभाग केवल कानून व्यवस्था की जिम्मेवारी ही नहीं, बल्कि समाज व प्रकृति के प्रति भी अपनी जिम्मेवारी निभाता है. लोगों ने पौधों की देखभाल का संकल्प लिया. इस दौरान पुलिस कर्मी सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

