मरकच्चो. प्रखंड सभागार, मरकच्चो में वीएचएसएनडी व इसीसीइ से संबंधित प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ. यह प्रशिक्षण 23 सितंबर तक रोस्टर अनुसार दिया जायेगा. इसमें आंगनबाड़ी सेविका, सहिया को प्रशिक्षित किया जायेगा. प्रशिक्षण के तहत टीकाकरण एवं प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल से संबंधित जानकारी दी जायेगी. इस प्रशिक्षण में प्रखंड विकास पदाधिकारी हुलास महतो ने प्रशिक्षुओं को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण ले कर क्षेत्र में अच्छे से कार्य करने को कहा. कार्यक्रम में एएनएम अर्चना कुमारी, तितली से नितेश, ट्रेनर बेबी देवी प्रशिक्षक के तौर पर ट्रेनिंग दिया. मौके पर आंगनबाड़ी सेविका एवं सहिया मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है