कोडरमा. रमेश प्रसाद यादव शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस से पूर्व तिरंगा यात्रा निकाली गयी. तिरंगा यात्रा को प्राचार्या डॉ लक्ष्मी सरकार ने रवाना किया. यात्रा महाविद्यालय परिसर से शुरू हुई, जो फरेंदा, रांची-पटना रोड, लक्खीबागी, दूधीमाटी, बड़कीबागी, छोटकीबागी, मरियमपुर होते हुए पुनः महाविद्यालय परिसर में आकर समाप्त हुई. यात्रा के दौरान प्रशिक्षुओं ने भारत माता की जय..वंदे मातरम..महात्मा गांधी अमर रहे..जैसे नारे लगाये. मौके पर सहायक प्राध्यापक डॉ संजीव कुमार, मो सेराज, विनोद यादव, रविभूषण सिंह, सैयद खुर्शीद अली, अनिल कुमार, जयंती कुमारी, खामा रानी सहित शिक्षकेत्तर कर्मचारी मिथलेश कुमार, सुजीत कुमार, श्रवण कुमार, गौरव कुमार, शाहिद खान, सेंटू कुमार, कुंदन कुमार, चंदन कुमार सहित सत्र 2024-26 के प्रशिक्षु मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

