कोडरमा. जीनियस स्पोर्ट्स अकादमी ग्राउंड में चल रहे जैन प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल बुधवार की रात्रि खेला गया. महिला ग्रुप में जीनी पावर ऑनर निधि झाझंरी एवं थंडर क्वीन ओनर ज्योति पहाड़िया की टीम के बीच फाइनल हुआ. रोमांचक मुकाबले में थंडर क्वीन की टीम विजयी हुई. मैन ऑफ द मैच रति पांडया को मिला. पुरुष वर्ग का फाइनल मैच फाइटर टाइटन ऑनर अतिशय छाबड़ा व श्रव्या स्ट्राइकर ऑनर कुणाल ठोलिया की टीम के बीच खेला गया. अंतिम गेंद पर रोमांचक मैच का फैसला हुआ और फाइटर टाइटन की टीम विजयी हुई. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राहुल ठोलिया को मिला. दोनों विजेता टीम को शील्ड, मोमेंटो एवं उपहार दिये गये. मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड राहुल ठोलिया एवं निकिता सोगानी को मिला, जबकि सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का अवार्ड रुचिका रेंजर के रिकी छाबड़ा एवं तानिया पांडया को मिला. बेहतर क्षेत्ररक्षण के लिए ऋषभ पहाड़िया एवं शिखा गंगवाल को अवार्ड मिला. अच्छी बॉलिंग के लिए अमित सेठी एवं सोना गंगवाल को पुरस्कृत किया गया. फाइनल मैच का मंच संचालन सुनील छाबड़ा ने किया. कमेंट्री लट्टू, संजय छाबड़ा, सुनील छाबड़ा, सरला पांडया आदि ने किया. मौके पर निवर्तमान पार्षद पिंकी जैन, मुन्ना, अभिषेक गंगवाल, सिद्धार्थ झाझंरी, अरिहंत झाझंरी, ऋषभ पहाड़िया, विनीत सेठी, सुमित छाबड़ा, पीयूष कासलीवाल, नवीन जैन, राजकुमार अजमेरा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

