23.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कंटेनर के धक्के से बाइक सवार तीन की मौत, चौथा गंभीर

कोडरमा घाटी स्थित नौवां माइल बंदरचुंवा के समीप गुरुवार की शाम सड़क हादसे में एक नाबालिग समेत तीन लोगों की मौत हो गयी.

कोडरमा बाजार. रांची-पटना मार्ग स्थित कोडरमा घाटी स्थित नौवां माइल बंदरचुंवा के समीप गुरुवार की शाम सड़क हादसे में एक नाबालिग समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. दिबौर मेघातरी से एक ही बाइक पर सवार होकर नाबालिग समेत चार युवक तारा घाटी की ओर जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे कंटेनर ने बाइक को चपेट में ले लिया. इस हादसे में अकबरपुर (बिहार) निवासी राहुल भुइयां, मेघातरी निवासी अमित कुमार (13) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि काली मंडा मेघातरी निवासी मोहित कुमार (18) और कुशहना मेघातरी निवासी अमर भुइयां (30) गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में मोहित कुमार की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गयी, वहीं अमर भुइयां को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. इधर, हादसे के बाद कंटेनर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खायी में जा गिरा. हादसे के बाद चीख-पुकार से पूरा घाटी दहल उठा. मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गये. घटना की जानकारी मिलते ही कोडरमा पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायलों और मृतकों को सदर अस्पताल भेजा गया. तीनों मृतक व घायल एक ही परिवार के सदस्य बताये जाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

आवारा कुत्तों पर कार्रवाई

आवारा कुत्तों पर कार्रवाई कितनी उचित है?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel