कोडरमा. डोमचांच बाजार निवासी व्यवसायी अक्षय कुमार के बंद घर में हुई चोरी के मामले का पुलिस ने कुछ घंटों के अंदर खुलासा करने में सफलता हासिल की है़ पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है़ साथ ही चोरी हुए आभूषण व अन्य सामान भी बरामद किया गया है़ गिरफ्तार आरोपियों में सोनू कुमार (पिता भुनेश्वर साव) निवासी ढाब रोड, दीपक कुमार उर्फ युवराज (पिता मनोज साव) निवासी बाजार रोड डोमचांच व विकास शर्मा उर्फ विक्की 24 वर्ष (पिता रौशन कुशवाहा) निवासी काली मंडा ढाब रोड डोमचांच शामिल हैं. इनके पास से चोरी के आभूषण, दो मोबाइल व 10,240 रुपये नकद बरामद किया गया है़ एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि दो-तीन मार्च की रात में डोमचांच बाजार में बंद पड़े व्यवसायी के घर में हुई चोरी को लेकर थाना कांड संख्या 21/25 दर्ज किया गया था़ घटना के उद्भेदन को लेकर थाना प्रभारी डोमचांच ओम प्रकाश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गयी. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज की जांच की़ साथ ही स्थानीय आभूषण दुकानदारों से पूछताछ की़ पूछताछ के क्रम में आभूषण दुकानदारों द्वारा बताया गया कि एक व्यक्ति मेरी दुकान में आया था. उसने कहा कि मेरे पास कुछ जेवर हैं क्या आप उसे खरीदेंगे, परंतु उनके द्वारा जेवरात का कोई वैद्य कागजात प्रस्तुत नहीं किये जाने के कारण जेवर नहीं खरीदा गया़ बुधवार को विभिन्न जगहों पर चोरों की धर-पकड़ के लिए छापामारी की गयी. छापामारी के क्रम में कलाली रोड डोमचांच से तीन संदिग्ध लड़कों पकड़ा गया. तीनों लड़कों से पूछताछ करने और तलाशी लेने पर उनके के पास से जेवरात, नकद और मोबाइल बरामद हुआ. गिरफ्तार आरोपियों ने व्यवसायी के घर पर हुई चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है़ एसपी के अनुसार घटना का उद्भेदन सूचना प्राप्ति के मात्र 12 घंटों के अंदर किया गया़ छापामारी दल में थाना प्रभारी के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक अजीत कुमार महतो, प्रेम सागर जालंधर, रामजीत मुंडा व पुलिस बल के जवान शामिल थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है