चंदवारा. उत्क्रमित मध्य विद्यालय करौंजिया में चोरी की घटना घटी. बताया जाता है कि अपराधियों ने विद्यालय के कार्यालय व भंडार गृह का ताला तोड़ सामान की चोरी कर ली. इसे लेकर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष उमेश पासवान ने चंदवारा थाना में आवेदन दिया है. चोरी गये सामान में आठ बोरा चावल, एक प्रिंटर, एक टैब, साउंड सिस्टम, कुर्सी, कनेक्टर आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

