अंडरपास में बारिश होने पर इतना पानी भर जाता है कि उसमें पार करना मुश्किल हो जाता है 20कोडपी7 कंद्रपडीह में बना अंडरपास. प्रतिनिधि जयनगर. रेलवे द्वारा लोगों की राहत के लिए बनाया गया अंडरपास बरसात के मौसम में लोगों के लिए आफत बन गया है. धनबाद गया रेलखंड पर सिरो फाटक कंद्रपडीह में ग्रामीणों की मांग पर अंडरपास तो बना दिया गया मगर संवेदक की लापरवाही का खामियाजा ग्रामीण भुगत रहे हैं. अंडरपास में बारिश होने पर इतना पानी भर जाता है कि उसमें पार करना मुश्किल हो जाता है, कई बार मार्ग बदलना पड़ता है, यह हालत पंचायत के मुखिया संजय साव के घर के पास का है, मगर मुखिया जी बेबस हैं. उल्लेखनीय है कि इस अंडरपास से पार कर कंद्रपडीह, कोसमाडीह, घंघरी, डहुआटोल, विरेन्द्र नगर, हीरोडीह, रेभनाडीह के ग्रामीण तिलैया कोडरमा जाते हैं, बरसात में उनके समक्ष परेशानी उत्पन्न हो गयी है. इसी अंडरपास को पार कर सिंगारडीह, डुमरडीहा, सोनपुरा, चक, चुटियारो, बिगहा, तमाय, धरेयडीह के ग्रामीण प्रखंड मुख्यालय व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाते हैं. अंडरपास के चारों तरफ ऊंचाई है और अंडरपास ढलान पर रहने तथा जल निकासी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण लबालब पानी भर जाता है, फिर पानी सूखने में लंबा समय लगता है और परेशानी बनी रहती है. मुखिया संजय साव, युवा नेता उमेश यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष रामदेव मोदी, महामंत्री यमुना यादव, मीडिया प्रभारी दीपक वर्णवाल, मुखिया प्रतिनिधि बाला लखेंद्र पासवान, परमानंद गिरी, युवा नेता अरुण कुमार यादव, उमेश यादव पहलवान आदि ने डीआरएम धनबाद व केंद्रीय रेल मंत्रालय से माग किया है कि अंडरपास में जल निकासी की व्यवस्था कर लोगों को इस समस्या से निजात दिलाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

