कोडरमा. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरे जिले में आन-बान और शान के साथ तिरंगा फहराया गया. विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों, बैंकों, शैक्षणिक-गैर शैक्षणिक संस्थानों के साथ चौक-चौराहों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद तिरंगे को सलामी दी गयी. लोगों में जश्न-ए-आजादी का उत्साह देेखा गया. मुख्य समारोह बागीटांड़ स्टेडियम में हुआ. यहां बतौर मुख्य अतिथि डीसी ऋतुराज ने झंडोतोलन किया. डीसी के साथ एसपी अनुदीप सिंह व अन्य अधिकारियों ने तिरंगे को सलामी दी. इससे पहले डीसी ने परेड का निरीक्षण किया. अपने संबोधन में डीसी ने जिले की उपलब्धियां गिनायी. वहीं भविष्य की योजनाओं को रखा. डीसी ने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था में बड़ा बदलाव हो रहा है. सदर अस्पताल में सितंबर माह से न्यूरो, कैंसर, नेत्र, आर्थो, मनोचिकित्सा एवं प्लास्टिक सर्जरी की सुविधाएं उपलब्ध होंगी. शिक्षा के क्षेत्र में भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि राजस्व न्यायालय वाद निष्पादन दर में कोडरमा राज्य में दूसरे स्थान पर है. डीसी ने कहा कि जिले को भारत के पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने के लिए चंदवारा के तिलैया डैम व उरवो में पार्क का निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया गया है. इससे पहले मुख्य समारोह स्थल पर जिला पुलिस बल प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्लाटून, झारखंड गृह रक्षा वाहिनी कोडरमा, चौकीदार जवान, सैनिक स्कूल तिलैया डैम, एनसीसी ग्रुप, सीडी गर्ल, सीएच प्लस टू हाई स्कूल झुमरीतिलैया, सेक्रेड हार्ट स्कूल, ग्रिजली विद्यालय व मॉडर्न पब्लिक स्कूल झुमरीतिलैया की ओर से परेड किये गये. साथ ही कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय जयनगर, सेक्रेड हार्ट स्कूल व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कोडरमा की ओर से बैंड की प्रस्तुति दी गयी. मौके पर डीएफओ सौमित्र शुक्ला, जिप अध्यक्ष रामधन यादव, डीडीसी रवि जैन, अपर समाहर्ता पूनम कुजूर, एसडीओ रिया सिंह, डीएसओ प्रदीप कुमार शुक्ला, डीटीओ विजय कुमार सोनी, डीपीआरओ प्रिंस गोडविन कुजूर, डीपीओ अनूप कुजूर व अन्य मौजूद थे. इधर, स्वतंत्रता दिवस पर डीसी व अन्य अधिकारियों ने परियोजना बालिका विद्यालय के समीप स्थित बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा व कोडरमा बाजार स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. स्वतंत्रता सेनानियोंं व शहीदों के परिजनों को मिला सम्मान मुख्य समारोह स्थल पर डीसी ऋतुराज व अन्य ने स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के परिजनों के अलावा झारखंड आंदोलनकारियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. साथ ही पुलिस सेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों एवं संस्थाओं को सम्मानित किया गया. कहां किसने किया झंडोत्तोलन: उपायुक्त आवास व समाहरणालय परिसर में डीसी ऋतुराज, पुलिस अधीक्षक कार्यालय व पुलिस लाइन में एसपी अनुदीप सिंह, वन प्रमंडल कार्यालय में डीएफओ सौमित्र शुक्ला, उप-विकास आयुक्त कार्यालय में डीडीसी रवि जैन, अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ रिया सिंह, जिला परिषद कार्यालय में जिप अध्यक्ष रामधन यादव, अनुमंडल पुलिस कार्यालय में एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, सदर अस्पताल में सीएस डॉ अनिल कुमार, कोडरमा थाना में थाना प्रभारी विकास पासवान, तिलैया थाना में थाना प्रभारी विनय कुमार, तिलैया के झंडा चौक व नगर पर्षद कार्यालय में प्रशासक अंकित गुप्ता, नगर पंचायत कार्यालय कोडरमा में प्रशासक शंभु कुशवाहा, कोडरमा प्रखंड कार्यालय में प्रमुख सुषमा देवी ने झंडोत्तोलन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

