मरकच्चो. प्रखंड में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश से प्रखंड में कई कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हो गये. डगरनवा पंचायत अंतर्गत बंदर चौकवा के चरघरवा टोला निवासी पंकज साव व दीपक साव के खपरैल मकान बारिश के कारण ढह गया है. परिवार के लोग बेघर हो गये हैं. पीड़िता कविता कुमारी व रीता कुमारी ने बताया की सभी घर के अंदर सुबह का नाश्ता कर रहे थे, इसी दौरान घटना घटी. मकान गिरने की आवाज सुन सभी जान बचाकर घर से बाहर निकले. बारिश के कारण मकान की दीवार का निचला हिस्सा ढह गया और मकान का गिरने लगा. पीड़ितों ने बताया की मकान में दो परिवार के लोग गुजर बसर करते थे. मकान के ढह जाने से उनके पास रहने के लिए कोई जगह नहीं बची है. दूसरे के घरों में शरण लिये हुए है. पीड़िता ने प्रखंड व जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

