31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पदभार ग्रहण करने के बाद नये उपायुक्त ने की बैठक

योजनाओं को पारदर्शिता के साथ धरातल पर उतारें

योजनाओं को पारदर्शिता के साथ धरातल पर उतारें कोडरमा बाजार. जिले के नये उपायुक्त ऋतुराज ने पदभार ग्रहण करने के उपरांत अधिकारियों के साथ बैठक की और विभिन्न विभागों के कार्यो की समीक्षा की. अधिकारियों से कहा कि सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन केवल हमारा दायित्व ही नहीं है, बल्कि एक सामाजिक उत्तरदायित्व है़ इसे सभी पदाधिकारियों को पूर्ण निष्ठा और पारदर्शिता के साथ निभाना चाहिए़ उन्होंने अधिकारियों को कहा कि योजनाओं के सफल क्रियान्वयन की जिम्मेदारी संबंधित पदाधिकारियों की होगी़ कार्य ऐसा करें कि जनता में शासन-प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़े. उन्होंने कहा कि वे स्वयं एक नोडल पदाधिकारी बन कर आपके द्वारा किये जाने वाले कार्यों की निगरानी करेंगे़ डीसी ने कहा कि सभी विभागों के कार्यालय का संचालन गुणवत्तापूर्ण हो़ कार्यालयों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखा जाये. उपायुक्त ने विभागीय अधिकारियों को प्रत्येक कार्यालय से कर्मियों की अद्यतन सूची और उनके कार्य दायित्व पर तत्काल रिपोर्ट उपलब्ध कराने आदि का निर्देश दिया़ मौके पर अपर समाहर्ता पूनम कुजूर, एसडीओ रिया सिंह, डीटीओ विजय कुमार सोनी, डीएसओ अविनाश पूर्णेंदु समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी आदि मौजूद थे़ कार्यालयों का निरीक्षण किया : बैठक के उपरांत उपायुक्त ऋतुराज ने समाहरणालय स्थित स्थापना शाखा, कल्याण विभाग, निर्वाचन शाखा, विधि शाखा, सामान्य शाखा, भू-अर्जन विभाग, कोषागार समेत विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel