कोडरमा. महागठबंधन के घटक दलों ने उपायुक्त कोडरमा को ज्ञापन देकर भाजपा के कार्यक्रम में निजी विद्यालयों के छात्रों को शामिल करने के मामले में कार्रवाई की मांग की है. ज्ञापन में कहा गया है कि यह नियम के विरुद्ध है. अपने राजनीतिक मकसद को पूरा करने के लिए बच्चों का इस्तेमाल करना अनिवार्य शिक्षा कानून का उल्लंघन है. प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस जिलाध्यक्ष भागीरथ पासवान, राजद जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव, माकपा जिला सचिव असीम सरकार, झामुमो के पूर्व जिला सचिव श्यामदेव यादव, माले जिला कमेटी सदस्य संदीप कुमार, आप जिलाध्यक्ष दामोदर यादव आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

