जनहित की योजनाओं का चयन करें: उपायुक्त
कोडरमा बाजार. उपायुक्त ऋतुराज ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की. बैठक के दौरान जिला योजना अनाबद्ध निधि के तहत चालू वित्तीय वर्ष में योजनाओं के चयन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि योजनाओं का चयन जनहित को देखते हुए करें. योजनाओं का चयन लघु स्वरूप में करें, ताकि एक ही वित्तीय वर्ष में उसे पूर्ण किया जा सके. उन्होंने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष के लिए पांच महत्वपूर्ण योजनाओं का प्रस्ताव प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द जिला योजना कार्यालय को उपलब्ध करायें. मौके पर डीएफओ सौमित्र शुक्ल, सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार, डीपीओ अनूप कुजूर, डीइओ अविनाश कुमार राम, जिला पशुपालन पदाधिकारी राम सरीख प्रसाद, डीसीओ रूमा झा सहित अन्य मौजूद थे.पेंशन के लंबित मामलों को शीघ्र निष्पादन करें: बीडीओ
जयनगर. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में योजनाओं की समीक्षा को लेकर बीडीओ गौतम कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. बीडीओ श्री कुमार ने बिरसा हरित योजना के तहत आम बागवानी, गड्ढा खोदो अभियान की प्रगति पर बल दिया. उन्होंने बागवानी की समीक्षा करते हुए लक्ष्य के अनुरूप प्राथमिकता देने और समय पर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. पीएम आवास योजना व अबुआ आवास के लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने तथा 2024-25 के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया. 15वें वित्त आयोग मद के तहत चल रही योजनाओं को समय पर पूरा करने, पुस्तक ज्ञान केंद्र, जन्म-मृत्यु एवं विवाह निबंधन, पंचायत सहायकों की समय सारिणी व आवश्यक संसाधनों को लेकर भी दिशा निर्देश दिया. पेंशन के लंबित मामलों को शीघ्र निष्पादन करने को कहा. मौके पर प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ शोएब खान, जेई ओम प्रकाश, संतोष कुमार, विवेक कुमार, आकांक्षी प्रखंड फैलो अशोक कुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

