7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रधान जिला जज ने किया मंडल कारा का निरीक्षण

बंदियों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली

बंदियों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली

कोडरमा. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बाल कृष्ण तिवारी ने शनिवार को मंडल कारा कोडरमा का औचक निरीक्षण किया़ इस दौरान प्रधान जिला जज ने मंडल कारा के सभी वार्डों का जायजा लिया़ उन्होंने बंदियों से मिल कर उनका कुशलक्षेम पूछा तथा जेल प्रशासन द्वारा बंदियों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली. ज्ञात हो कि झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा समय-समय पर मंडल कारा का निरीक्षण कर बंदियों की वास्तविक स्थिति एवं जेल प्रशासन द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी प्राप्त कर रिपोर्ट भेजे जाने का निर्देश दिया है़ इस दौरान जेल परिसर में साफ-सफाई, आवश्यक रख रखाव, स्वास्थ्य एवं अन्य सुविधाओं सहित रसोई घर, शौचालय एवं अन्य सभी चीजों का निरीक्षण कर उन्हें ठीक ठाक स्थिति में रखने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये. बंदियों को जेल मैनुअल के अनुसार समुचित भोजन, स्वच्छ पानी सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए दिशा-निर्देश दिये. मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार, जेल अधीक्षक राज मोहन राजन, सहायक जेलर अभिषेक कुमार, जेल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अभिषेक कुमार, जेलकर्मी राजीव कुमार, मोहम्मद मोइनुद्दीन, व्यवहार न्यायालय के कार्यालय अधीक्षक अजय प्रकाश, न्यायालयकर्मी रणजीत कुमार सिंह, संतोष कुमार आदि मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel