कोडरमा. डोमचांच प्रखंड की ढाब पंचायत स्थित धजवा गांव में हैंड इन हैंड इंडिया द्वारा बाल मित्र ग्राम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि रवि रंजन, (उप महाप्रबंधक, हैंड इन हैंड इंडिया बिहार-झारखंड), मुखिया बैजू तुरी, उपमुखिया सोनी देवी, प्रधानाध्यापक सुरेंद्र यादव, शिक्षक पिंटू यादव, आंगनबाड़ी सेविका सबिता देवी, सहिया सबिता हेंब्रम आदि ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर सहायक परियोजना पदाधिकारी रूपेश कुमार ने संस्था के कार्यों की जानकारी दी. बताया कि पिछले दो वर्षों से हैंड इन हैंड इंडिया बच्चों और महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और आजीविका के क्षेत्र में कार्यरत है. बच्चों का स्कूल में नामांकन, ड्रॉपआउट बच्चों की पुनः विद्यालय में वापसी और आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों को सहायता प्रदान करना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है. रवि रंजन ने कहा कि ढाब पंचायत को बाल मित्र ग्राम बनाना संस्था का लक्ष्य है. मुखिया बैजू तुरी ने संस्था के प्रयासों की सराहना की. कार्यक्रम में कुपोषित बच्चों को पोषण पाउडर, किशोरियों को सैनिटरी नैपकिन, तथा नवविवाहित महिलाओं को स्वास्थ्य किट प्रदान किया गया. प्रधानाध्यापक सुरेंद्र यादव ने ग्रामीणों को बाल विवाह की रोकथाम को लेकर शपथ दिलायी. संचालन नीतीश पांडेय ने किया. मौके पर राकेश कुमार, छात्रधारी सिंह, गीता हेंब्रम, मनोज हेंब्रम, रीना कुमारी, मंटू कुमार, प्रियंका कुमारी आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन पवन कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

