अपराध: कोडरमा के बाद तिलैया में दिनदहाड़े महिला से चेन की छिनतई : स्मार्ट बाजार के सामने हुई छिनतई की घटना, भादोडीह में भी किया प्रयास
झुमरीतिलैया. जिले में इन दिनों अपराध की घटनाएं बढ़ गयी है़ं खास कर चेन स्नेचरों द्वारा लगातार एक के बाद एक चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया जा रहा है़ लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं से लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं. सबसे सुरक्षित इलाका माने जाने वाले झुमरीतिलैया शहर में भी लगातार छिनतई की घटनाएं हो रही हैं. शनिवार की सुबह दिनदहाड़े अपराधियों ने एक महिला से जहां सोने की चेन छीन ली, वहीं दूसरी महिला से चेन छीनने का प्रयास किया़ छिनतई की घटनाओं से शहर में भय का माहौल है़
जानकारी के अनुसार पहली घटना स्मार्ट बाजार के सामने स्थित गली में हुई़ यहां चेन स्नेचर एक महिला के गले से चेन छीन कर फरार हो गये. घटना की जानकारी देते हुए 65 वर्षीया सावित्री देवी ने बताया कि हर दिन की तरह शनिवार की सुबह भी वह अपने घर के बाहर पूजा पाठ के लिए फूल तोड़ने के लिए निकली थी. इसी बीच दो अनजान युवक एक बाइक से आये और मेरे गले से सोने का चेन छीन फरार हो गये. उन्होंने बताया कि बाइक सवार एक युवक हेलमेट पहने हुए था, जबकि दूसरे ने अपना मुंह ढका हुआ था़ जिस जगह पर यह घटना घटी, वह शहर का सबसे घनी आबादी वाला क्षेत्र है.वहीं, दूसरी ओर तिलैया थाना के पीछे भादोडीह में भी एक महिला से चेन छीनने का प्रयास हुआ़ बाइक सवार दो युवकों ने पूनम देवी (पति स्व अनिल मोदी) को अपना निशाना बनाने का प्रयास किया़ पूनम के अनुसार, सुबह करीब 5:30 बजे वह मॉर्निंग वॉक पर निकली थी. इसी दौरान एक व्यक्ति ने पीछे से सिर पर हाथ रखा़ हालांकि, समय रहते उन्होंने पीछे देखा, तो बाइक सवार भाग निकले. बाइक सवार लोगों में से एक ने चेन छीनने का प्रयास किया़
इस माह हो चुकी है अन्य घटनाएं
शहर में सोने के चेन की छिनतई का यह पहला मामला नहीं है़ इसी मई माह में चेन छिनतई की अलग-अलग घटनाएं हो चुकी हैं. गत आठ मई को ताराटांड़ के साथ ही झंडा चौक के पास महिला से चेन छिनतई की घटना हो चुकी है, जबकि गत माह भी चेन छिनतई की घटना हुई थी़ पुलिस इन मामलों का आज तक खुलासा नहीं कर सकी है़ ऐसे में लोग पुलिस व शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैंं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है