13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संविधान दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर विचार गोष्ठी

दलित शोषण मुक्ति मंच की ओर से अवध्या क्लासेस बजरंग नगर में विचार गोष्ठी का आयोजन किया.

प्रतिनिधि,कोडरमा. संविधान दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर दलित शोषण मुक्ति मंच की ओर से अवध्या क्लासेस बजरंग नगर में विचार गोष्ठी का आयोजन किया. अध्यक्षता डीएसएमएम के जिलाध्यक्ष दिनेश रविदास ने की. सर्वप्रथम संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ किया गया. मुख्य वक्ता डीएसएमएम के प्रदेश अध्यक्ष शिवबालक पासवान ने कहा कि संविधान दिवस का 75 साल हम ऐसे समय में मना रहे हैं, जब देश की सत्ता पर बैठी भाजपा सरकार भारतीय लोकतंत्र पर लगातार हमला कर संविधान को कमजोर कर रही है. बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर ने संविधान की रचना सिर्फ दलितों के लिए नहीं किया, बल्कि देश के सभी लोगों का ध्यान रखा. महिलाओं को वोट देने का अधिकार दिया. कमजोर वर्गों की आर्थिक समानता के लिए आरक्षण का प्रावधान किया, लेकिन आज उन सभी अधिकारों पर हमला किया जा रहा है. निजीकरण के रास्ते आरक्षण को खत्म किया जा रहा है. राष्ट्रवाद के नाम पर अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला हो रहा है. भारतीय संविधान की हिफाजत के लिए समाज के सभी वर्गों को आगे आना होगा. गोष्ठी को सीटू के राज्य सचिव संजय पासवान, झारखंड राज्य किसान सभा के संयुक्त सचिव असीम सरकार, भारत ज्ञान विज्ञान समिति के जिलाध्यक्ष रामरतन अवध्या, सीटू के जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश, बहुजन क्रांति मोर्चा के राजकुमार पासवान ने संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन दलित शोषण मुक्ति मंच के जिला सचिव शंभु पासवान ने किया. कार्यक्रम में रमेश प्रजापति, घनश्याम तुरी, सुरेंद्र राम, संजय दास, राम प्रकाश पासवान, तानेश्वर राम, अशोक रजक, मुन्ना ठाकुर, भीम आर्मी के कृष्णा चौधरी, राजेश रजक, कृष्णा पासवान, मनोज कुमार दास, राहुल कुमार, बबलू दास, मनोज वर्णवाल, अमरदीप कुमार, संतोष दास, शैलेन्द्र कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel