कोडरमा बाजार. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधानसभा निर्वाचन-2026 की तैयारी के तहत कोडरमा प्रखंड के बीएलओ (बूथ स्तर पदाधिकारी) एवं सुपरवाइजरों का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) प्रशिक्षण बिरसा सांस्कृतिक भवन में हुआ. प्रशिक्षण सत्र का संचालन उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस कुजूर एवं कोडरमा अंचल अधिकारी हलधर सेट्टी के निर्देशन में हुआ. प्रशिक्षक अश्विनी तिवारी, मनोज चौरसिया, रौशन कुमार एवं सूरज कुमार ने बीएलओ एवं सुपरवाइजरों को विस्तृत जानकारी दी. प्रशिक्षकों ने बताया कि इससे पूर्व 2003 में पुनरीक्षण कार्य हुआ था. बीएलओ को प्रत्येक घरों में जाकर पूर्व मुद्रित गणना प्रपत्र की दो प्रतियां देना और दस्तावेज सहित भरे हुए प्रपत्र एकत्रित करना अनिवार्य है. मतदाता सूची में नाम जोड़ने, विलोपित करने या सुधार हेतु प्रपत्र 6, 7 और 8 की उपयोगिता की जानकारी दी गयी. मौके पर रौशन कुमार व सूरज कुमार ने ऑनलाइन मतदाता पंजीकरण, कंप्लेन निवारण और डिजिटल प्रक्रिया के सरल उपाय की जानकारी दी. जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर पांच सुपरवाइजर और 10 बीएलओ से प्रशिक्षण के फीडबैक भी लिये गये. प्रशिक्षण कार्यक्रम में शैलेंद्र कुमार व वर्षा रानी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है