24 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जल की बर्बादी को रोंके: प्रधान जिला जज

व्यवहार न्यायालय परिसर में वाटर कुलर का उदघाटन

व्यवहार न्यायालय परिसर में वाटर कुलर का उदघाटन

कोडरमा. व्यवहार न्यायालय परिसर में बैंक ऑफ इंडिया व भारतीय स्टेट बैंक कोडरमा के सौजन्य से लगे वाटर कूलर का उदघाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बाल कृष्ण तिवारी ने किया. उन्होंने कहा कि जल के बिना हम स्वच्छ पर्यावरण व स्वस्थ जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. प्रत्येक नागरिकों का दायित्व है कि वे अपने जीवन में अधिक से अधिक जल के स्रोत को विकसित करें तथा जल की बर्बादी को रोकें. उन्होंने बैंक ऑफ इंडिया एवं भारतीय स्टेट बैंक के इस प्रयास की सराहना की. बीओआई के एलडीएम विमल कांत झा ने कहा कि यहां आने वाले लोगों के लिए जल की व्यवस्था कर बैक ऑफ इंडिया एवं भारतीय स्टेट बैक अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है. अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जगदीश सलूजा ने भी अपने विचार रखे. इस दौरान न्यायालय परिसर में लोगों के बीच में ओआरएस के पैकेट का वितरण किया. मौके पर प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय अमितेष लाल, जिला जज प्रथम गुलाम हैदर, जिला जज द्वितीय संजय कुमार चैधरी, जिला जज तृतीय राकेश चंद्र, सीजेएम अमित कुमार वैश्य, एसीजेएम मनोरंजन कुमार, प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार, एसडीजेएम कंचन टोप्पो, न्यायाधीश प्रभारी शिवांगी प्रिया, मुन्सिफ मिथिलेश कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी ज्योत्ना पांडेय, नमिता मिंज, प्रभारी लोक अभियोजक शिवशंकर राम, अधिवक्ता अभय कुमार सिन्हा, मंटू सिंह, प्रवीण सिन्हा, न्यायालयकर्मी अजय कुमार, रणजीत कुमार सिंह, राजीव कुमार, अभिमन्यु कुमार, प्रियंका कुमारी, रवि कुमार, संतोष कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

वैभव सूर्यवंशी

क्या बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी की टीम इंडिया में होगी एंट्री?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel