27 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

मरकच्चो व सतगावां के थाना प्रभारी बदले गये

पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने निर्देश जारी कर एसआइ नंद किशोर तिवारी को मरकच्चो थाना प्रभारी बनाया है. जबकि निवर्तमान थाना प्रभारी सौरभ कुमार शर्मा को मरकच्चो से स्थानांतरित करते हुए सतगावां का थाना प्रभारी बनाया गया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

कोडरमा बाजार.

पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने निर्देश जारी कर एसआइ नंद किशोर तिवारी को मरकच्चो थाना प्रभारी बनाया है. जबकि निवर्तमान थाना प्रभारी सौरभ कुमार शर्मा को मरकच्चो से स्थानांतरित करते हुए सतगावां का थाना प्रभारी बनाया गया है. वहीं सतगावां के निवर्तमान थाना प्रभारी विजय गुप्ता का स्थानांतरण तिलैया थाना में किया गया है़. एसपी द्वारा जारी निर्देश में निर्धारित अवधि के अंदर नये पदस्थापन स्थल पर पुलिस पदाधिकारियों को योगदान देने को कहा गया है़

नंदकिशोर बने मरकच्चो थाना प्रभारी

मरकच्चो. बुधवार को मरकच्चो थाना में एसआइ नदंकिशोर तिवारी ने थाना प्रभारी के रूप में पदभार ग्रहण किया. पुलिस मुख्यालय से आदेश जारी होने के बाद श्री तिवारी ने कार्यभार संभाल लिया. मौके पर थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बरकरार रखना पहली प्राथमिकता है. अपराध नियंत्रण के साथ-साथ पुलिस के प्रति लोगों के विश्वास को कायम रखने का प्रयास किया जायेगा. इस दौरान जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों ने नये थाना प्रभारी का स्वागत किया. वहीं निवर्तमान थाना प्रभारी सौरव शर्मा को विदाई दी. इस अवसर पर प्रमुख विजय सिंह, सुरेंद्र प्रताप सिंह, जिप सदस्य प्रतिनिधि रविशंकर तिवारी, रवींद्र गुप्ता, दशरथ यादव, सतीश सिंह, रवींद्र पांडेय, अनेश्वर सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel