झुमरीतिलैया. कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर में राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया. उपस्थित अधिकारियों का परिचय प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने कराया. विद्यालय के प्राचार्य आनंद मोहन ने बताया कि ध्यानचंद भारतीय हॉकी के ऐसे सितारे थे, जिनकी उपलब्धियां आज भी हमें गौरवान्वित करती है.उनका जन्म प्रयागराज में 1905 में हुआ. 1956 में पद्मभूषण से अलंकृत किये गये. इनके जन्मदिन को स्मरणीय बनाने के लिए सरकार ने इसे खेल दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया. खेल से करियर भी बन रहा है. आज हर गली में हॉकी, क्रिकेट, फुटबॉल, तीरंदाजी, कबड्डी जैसे खेल खेले जा रहे हैं. विद्यार्थी विद्यालय स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक जाने का अवसर प्राप्त करते हैं. धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के आचार्य नीरज कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

