विद्यार्थियों के लिए आकलन परीक्षा आवश्यक है : डीसी ———————- 8कोडपी24 उपायुक्त ऋतुराज. प्रतिनिधि कोडरमा बाजार. उपायुक्त ऋतुराज के निर्देश पर जिले में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा जिले के सरकारी स्कूलों के माध्यमिक और इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं को आगामी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर 13 अक्तूबर से लेकर 17 अक्तूबर तक जिला स्तरीय विशेष आकलन परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. प्रतिदिन अलग अलग विषयों की परीक्षा ली जायेगी. इसे लेकर डीसी ने दिशा निर्देश जारी किया है. कहा गया है कि जिले के सभी माध्यमिक और इंटरमीडिएट स्कूलों के छात्र छात्राओं को सूचित कर परीक्षा में शामिल करवाना सुनिश्चित करें. आकलन परीक्षा का आयोजन प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 3:15 बजे तक एक पाली में होगा. जारी निर्देश में कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा सम्पन्न करवाने ,विशेष आकलन परीक्षा में नामित वीक्षकों की सूची उपलब्ध करवाने, परीक्षा का मूल्यांकन कार्य विद्यालय स्तर पर करने आदि का निर्देश दिया. डीइओ को दिए गए निर्देश में डीसी ने यह भी कहा की शैक्षणिक सत्र 2025-26 का छह माह बीत चुके हैं, ऐसे में छात्र छात्राओं को उपचारात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए विशेष आकलन परीक्षा आवश्यक है, ताकि वार्षिक परीक्षा की तैयारी समय से किया जा सके. उन्होंने कहा कि परीक्षा को लेकर प्रश्नपत्र सितंबर 2025 तक के पाठ्यक्रम के आधार पर तैयार किया गया है. स्कूलों में प्रश्नपत्र जिला स्तर पर उपलब्ध कराया जायेगा, जबकि उत्तरपुस्तिका प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय स्तर पर उपलब्ध कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

