कोडरमा. डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया में कक्षा तृतीय से पंचम तक के छात्रों के लिए एकल गायन प्रतियोगिता हुई. इसमें बच्चों ने देशभक्ति गीत समेत आधुनिक गीतों की प्रस्तुति की. प्रतियोगिता में कक्षा पंचम की आराध्या राज प्रथम एवं उसी कक्षा की आराध्या बोस द्वितीय, कक्षा तृतीय की अरात्रिका शर्मा व आराध्या कुमारी तृतीय रहीं. कक्षा षष्ट से बारहवीं तक के छात्रों के बीच कलश सजावट प्रतियोगिता हुई. बच्चों ने मिट्टी के कलश को विभिन्न रंगों से सजाया. कक्षा षष्ट से अष्टम तक की जूनियर कैटेगरी में प्रथम राजाराम मोहन रॉय सदन, द्वितीय रामा कृष्णा सदन एवं तृतीय स्थान पर विवेकानंद सदन व रामा कृष्णा सदन रहे. सीनियर कैटेगरी में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर राजाराम मोहनराय सदन, रामाकृष्णा सदन एवं दयानंद सदन रहे. निर्णायक की भूमिका में शिक्षक धर्मेंन्द्र पाठक, लक्की पाठक एवं संध्या कुमारी थे. विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि इन गतिविधियों का उद्देश्य छात्रों में पढ़ाई के साथ-साथ कला और संस्कृति के प्रति रुचि बढ़ाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

