28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्री श्याम सेवा मंडल ने मनाया फागुन उत्सव

श्री श्याम सेवा मंडल के तत्वावधान में अविनाश कपसीमें के नवनिर्मित भवन में तृतीय फागुन उत्सव धूमधाम से मनाया

4कोडपी12 सजा दरबार. 4कोडपी13 भजन में शामिल श्रद्धालु. प्रतिनिधि झुमरीतिलैया. श्री श्याम सेवा मंडल के तत्वावधान में अविनाश कपसीमें के नवनिर्मित भवन में तृतीय फागुन उत्सव धूमधाम से मनाया. इस दौरान धीरज पांडेय, राकेश सिंह राजपूत, आराध्या सिंह, साक्षी भदानी, सुरेश यादव, पंकज केसरी, सत्यम कुमार ने दरबार में अपनी हाजिरी लगायी. संचालन मंडल के गिरधारी सोमानी ने किया. वहीं बाबा श्याम का भव्य दरबार, अलौकिक श्रृंगार, इत्र वर्षा और फूलों और गुलाल की होली धमाल के भजनों पर खेली गयी. धनबाद से आये मेहमान कलाकार सिमरन कौर ने गजब का समा बांध और भजनों पर सभी को नृत्य करने पर मजबूर कर दिया. श्री श्याम सेवा मंडल का चतुर्थ कीर्तन रितेश सिन्हा के आवास पर होगा. मंडल के अध्यक्ष जोशी कुमार ने बताया कि 2025 दिसंबर तक का कीर्तन बुक हो चुका है, मंडल का उद्देश्य श्याम बाबा का प्रचार-प्रसार करना और स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहित करना है. यजमान के रूप में अविनाश कपसीमें और अंशु कपसीमें थे. कार्यक्रम में पूजा अर्चना गौतम पांडेय ने करवायी. कीर्तन के पश्चात सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया. कार्यक्रम में धनबाद की सिमरन कौर ने कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो हैं………. धीरज पांडेय ने लगा रहे मेरा खाटू का आना जाना इतनी कृपा बरसाना………. राकेश सिंह राजपूत ने मैं हूं बाबा का सर्वेंट मैं हूं बाबा का सर्वेंट ………. साक्षी भदानी ने मैं तुझे कुछ भी हूं बाबा तेरे पीछे हां तेरे पीछे…………….आराध्या सिन्हा ने इतनी सेवा सांवरे बनाए रखना मरते दम तक सेवा में लगाए रखना…………. सुरेश यादव ने हारे के सहारे आजा हारे के सहारे आजा………पंकज केसरी ने बाबा मेरी लाज बचाने आयेगा पूरा है विश्वास जीतने आयेगा ………. सत्यम कुमार ने जो खेल गए प्राणों से श्री राम के लिए दोनों हाथ उठाओ मेरे राम के लिए जैसे भजनों से लोगों को मंत्रमुक्त कर दिया. कार्यक्रम में भारी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने भाग लिया. कार्यक्रम के पश्चात बाबा का भोग लगाया गया जिसे सभी भक्तों ने ग्रहण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें