जब जब अधर्म बढ़ता है, प्रभु किसी न किसी रूप में अवतार लेते हैं झुमरीतिलैया. शहर के ताराटांड़ स्थित पंचदेव हनुमान मंदिर में चल रहे प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के चौथे दिन श्रीराम जन्मोत्सव मनाया गया. जैसे ही कथा में भगवान श्रीराम का जन्म प्रसंग आया, पूरा परिसर जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा. श्रीराम कथा का वाचन बाल व्यास प्रज्ञा शुक्ला (प्रज्ञेश) एवं बसंत कुमार भारती (अयोध्या धाम) द्वारा किया गया. कथावाचकों ने बताया कि जब-जब पृथ्वी पर अधर्म बढ़ता है, तब-तब प्रभु किसी न किसी रूप में अवतार लेते हैं, कभी राम बन कर, कभी श्याम बन कर, कभी वामन, तो कभी परशुराम बनकर. रावण के अत्याचारों से पीड़ित पृथ्वी जब गौ रूप धारण कर देवताओं के पास पहुंची, तब प्रभु श्रीराम ने अयोध्या में अवतार लेकर अधर्म का नाश किया. राम जन्मोत्सव के अवसर पर मंदिर परिसर भक्ति रस में सराबोर हो गया. श्रद्धालु भजनों पर झूमते नजर आये. कथा के साथ-साथ संगीतमय प्रस्तुति ने भक्तों को अध्यात्म के रस में डुबो दिया. तबला वादन दीपक दुबे, पैड वादन रामेंद्र तिवारी और गायन अमित तिवारी द्वारा किया गया. मौके पर विधायक डॉ नीरा यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई. उन्होंने क्षेत्र की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की. कार्यक्रम को सफल बनाने में नरेंद्र कुमार सिन्हा, सुरेश सिंह, सुधीर सेठ, शंभु वर्मा, मंटू वर्मा, भोला सिंह, विजय वर्मा, कारू यादव, गुड्डू चंद्रवंशी, मिलन शाहबादी, मुकेश कुमार, संतोष कुमार, चंदन कुमार सिंह, गौरव कुमार, गौरव गुप्ता, लकी कुमार, चैंपियन कुमार, सोनू गुप्ता, अर्णव कुमार, अमर यादव, मुकुल रंजन, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, सौरभ कुमार आदि लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

