12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोडरमा स्टेशन पर 18 घंटे विलंब से पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन, बेहाल दिखे प्रवासी

लॉकडाउन में काम बंद होने के बाद दूसरे प्रदेशों में परेशानी झेल रहे मजदूरों को लेकर चली एक और स्पेशल ट्रेन शुक्रवार को कोडरमा जंक्शन पहुंची. महाराष्ट्र के पनवेल से ट्रेन को गुरुवार की देर रात करीब 8:30 बजे ही पहुंचना था, पर यह करीब 18 घंटे की देरी से शुक्रवार दोपहर 2:25 बजे पहुंची. ट्रेन के घंटों देरी से पहुंचने पर इस पर सवार प्रवासी मजदूर व अन्य लोग बेहाल दिखे.

कोडरमा : लॉकडाउन में काम बंद होने के बाद दूसरे प्रदेशों में परेशानी झेल रहे मजदूरों को लेकर चली एक और स्पेशल ट्रेन शुक्रवार को कोडरमा जंक्शन पहुंची. महाराष्ट्र के पनवेल से ट्रेन को गुरुवार की देर रात करीब 8:30 बजे ही पहुंचना था, पर यह करीब 18 घंटे की देरी से शुक्रवार दोपहर 2:25 बजे पहुंची. ट्रेन के घंटों देरी से पहुंचने पर इस पर सवार प्रवासी मजदूर व अन्य लोग बेहाल दिखे.

Also Read: नये तरीके से कोरोना का मुकाबला करेगा झारखंड, 60 हजार से अधिक प्रवासियों को घर लायी सरकार

जानकारी के अनुसार उक्त ट्रेन पर राज्य के विभिन्न 23 जिलों के 1598 प्रवासी मजदूर सवार थे. सभी के यहां पहुंचने पर स्टेशन पर मौजूद रेलवे पुलिस बल ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए ट्रेन से उतारा. ट्रेन से आए हुए श्रमिकों में 30 श्रमिक कोडरमा जिले के भी हैं. स्पेशल ट्रेन के आगमन को देखते हुए प्लेटफॉर्म पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये थे. पहले से ही दंडाधिकारी की नियुक्ति की गई थी. इसके अलावा जगह-जगह पर पुलिस के जवान तैनात थे.

डीसी रमेश घोलप के निर्देश पर सभी श्रमिकों को खाने का पैकेट व पानी दिया गया. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की. स्क्रीनिंग के बाद सभी को बसों से उनके गृह जिलों के लिए रवाना किया गया. पूरी प्रक्रिया के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया. यही नहीं कोडरमा रेलवे स्टेशन परिसर को पूर्ण रूप से सेनेटाइज किया गया था. सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन को लेकर जगह-जगह बेरिकेड्स कर गोल घेरा बनाया गया था.

सभी श्रमिकों को 28 दिनों तक क्वारेंटाइन रहने का निर्देश

स्टेशन पर मौजूद एसडीओ विजय वर्मा व एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने सभी श्रमिकों से 28 दिनों तक होम क्वारेंटाइन/क्वारेंटाइन का अक्षरशः पालन करने का निर्देश दिया. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने की बात कही. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से पनवेल (महाराष्ट्र) से आए सभी मजदूरों को उनके गंतव्य स्थान तक भेजने हेतु प्रयोग किये गये बसों को पूर्णतः सेनेटाइज किया गया था. मौक पर डीटीओ जयपाल सोय, नगर पर्षद के ईओ कौशलेस कुमार, जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी सुवीर रंजन, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार आदि मौजूद थे.

Also Read: रांची जिले के लिए अच्छी खबर, 10 लोगों ने कोरोनावायरस को दी मात
पदाधिकारी से लेकर बस चालक तक रहे परेशान

मुंबई से श्रमिक स्पेशल ट्रेन के संभावित आगमन का समय गुरुवार की रात 8:30 बजे था. ऐसे में इसी समय को देखते हुए प्रशासन व रेलवे की ओर से तैयारी की गयी थी. यही नहीं विभिन्न जिलों से श्रमिकों को लाने के लिए कई बसें रात में ही कोडरमा स्टेशन व आसपास में लग गई, लेकिन रात में तो क्या शुक्रवार दोपहर तक ट्रेन नहीं आई. ऐसे में पदाधिकारी से लेकर विभिन्न जिलों से बस व अन्य वाहन लेकर श्रमिकों को लाने पहुंचे चालक आदि परेशान दिखे. संबंधित जिलों से पदाधिकारी व अन्य की भी प्रतिनियुक्ति मजदूरों की सकुशल वापसी को लेकर किया जाता है. ऐसे में ये भी परेशान दिखे. हालांकि, दोपहर में करीब 2:25 जब ट्रेन पहुंची तो सभी ने राहत की सांस ली.

किस जिले के कितने लोग आए

पलामू : 272

गढ़वा : 273

सिमडेगा : 29

पश्चिमी सिंहभूम : 20

हजारीबाग : 104

रांची : 44

बोकारो : 369

पूर्वी सिंहभूम : 17

कोडरमा : 30

चतरा : 30

पाकुड़ : 35

देवघर : 10

धनबाद : 14

गिरिडीह : 86

गुमला : 93

दुमका : 04

साहेबगंज : 22

सरायकेला : 05

लातेहार : 41

लोहरदग्गा : 03

रामगढ़ : 10

गोड्डा : 11

खूंटी : 05

अन्य : 71

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel